गढ़वा: पुलिस ने गढ़वा शहर में होटल मालिक पर गोलीबारी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि पकड़े गए चारो लोग गढ़वा शहर के ही है. जिसमें चिनियां रोड निवासी निशांत द्विवेदी उर्फ छोटू दूबे, सोनपुरवा स्टेशन रोड निवासी विक्की खान उर्फ शहबाज खान, सोनपुरवा गांधीनगर निवासी आशु पांडेय और छोटू तिवारी का नाम शामिल हैं.
गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, 315 बोर का एक जिंदा गोली, 315 बोर का दो खोखा और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है.