रामगढ़: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को संपन्न कराने के लिये मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनोद जैन, चुनाव पदाधिकारी मनोज बजाज व पवन पोद्दार उनकी टीम ने आज हजारीबाग प्रमंडल के रामगढ़ जिला मे प्रमंडल चुनाव प्रतिनिधि गोविंद मेवाड़ ने रामगढ़ मे बैठक आहूत किया. बैठक मे मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने उपस्थित चुनाव संचालन समिति के लोगों को चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया के बारे मे बिस्तार से बताया.
स मतदान 12जनवरी को सत्यनारायण मंदिर व धर्मशाला, चट्टी बाजार,गोल रोड, रामगढ़ मे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न कराया जाएगा. जिसमे हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व कोडरमा जिला के सभी आजीवन सदस्य इस चुनाव मे पहली बार सम्मेलन के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दिन जिन सदस्यों का नाम मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा जारी सदस्यता सूची मे प्रेसित होगा वो ही अपना मतदान कर सकेंगे .
सभी आजीवन सदस्यों को भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र (पेन कार्ड, आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड) दिखाना अनिवार्य है. स मतदान के समय अपना पहचान पत्र अवस्य लाए .
चुनाव पदाधिकारी मनोज बजाज ने बताया कि हजारीबाग प्रमंडल में मुख्यतः रामगढ़, हजारीबाग , चतरा और कोडरमा जिला के प्रथम मतदाता को जागरूक मतदाता सदस्य प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.
आज की बैठक मे मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनोद जैन, चुनाव पदाधिकारी पवन पोद्दार, चुनाव पदाधिकारी मनोज बजाज, हजारीबाग प्रमंडल के चुनाव प्रतिनिधि गोविंद मेवाड़, चुनाव सहयोगी सदस्य किशोर जाजू, रमेश बोदिया, रामधन शर्मा, उमेश राजगढ़िया, सुनील कुमार बंसल, नामुराम गोयल उपस्थित थे.