जमशेदपुर: जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल एवं हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में आज जिला के उपायुक्त से मिले. उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से सीएए के विषय पर चर्चा भी किया.
उन्होंने बताया कि सीएए के संबंध में पूरे देश में लोगों को प्रयाप्त जानकारी नहीं है और देशवासी जानकारी के अभाव में भ्रमित हो रहे हैं.
चैंबर लोहनगरी के सभी बाजार के प्रमुख क्षेत्रों में बैठक कर व्यापारियों के बीच सीएए के संबंध में पूरी जानकारी साझा करेगा एवं लोगों को उस कानून के बारे में जागरूक करेगा.
उपायुक्त नें चैंबर के इस मांग को स्वीकार किया तथा उन्हें अनुमति प्रदान की. वे बाजार में इस तरह का अभियान चलाएं और लोगों को इस कानून के तथ्यों से अवगत कराएं.
चैंबर सचिव आकाश शाह ने जल्द अभियान शुरू कर सीएए कानून के बारे में साकची, गोलमुरी, मानगो, बिष्टुपुर सहित सभी बाजार के इलाकों में बैठक करने और जनजागरण शुरू करने की बात कही.
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चैंबर के संरक्षक हरविंदर सिंह, मंटू, मोहनलाल अग्रवाल, सचिव आकाश शाह, अरुण चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे.