लातेहार: लातेहार जिले की पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी, टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर कार्तिक समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दस हथियार और 425 कारतूस समेत नक्सली साहित्य भी बरामद किये गये हैं.