रांची: हनुमान सेवा संस्थान द्वारा 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाया जायेगा. हरमू स्थित पटेल मैदान में एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें प्रख्यात कथावाचक व जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजयशंकर मेहता, युवाओं को स्वामी विवेकानन्द एवं हनुमान जी से प्रेरणा लेते हुए जीने की राह बताएंगे.
हनुमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश भास्कर की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें कार्यक्रम में रांची समेत राज्य के अधिकाधिक युवाओं को अध्यात्म व राष्ट्रीयता से जोड़ते हुए चरित्र निर्माण की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया.
संस्थान के अध्यक्ष राकेश भास्कर ने बताया कि विगत 6 वर्षों से संस्थान इस कार्यक्रम का आयोजन करा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न करना है.
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के द्वारा रक्तदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
बैठक में धर्मेन्द्र तिवारी, प्रमोद सारस्वत, विमलेश सिंह, अरूण सिंह, अलोक कुमार, डॉ. राहुल, गोपाल सोनी, नवीन झा, राखी वर्मा, अभिषेक जैन, फारुक खान शामिल थे.