छत्तीसगढ़: राजधानी गुढियारी से ओडिशा नरसिंहनाथ के दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 10 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान खमतराई के पास डिवाइडर में पिकअप वाहन टकरा गया और पलट गयी. जससे पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोकुलनगर, रामनगर गुढिय़ारी निवासी शनिवार को देर रात्रि पिकअप वाहन में सवार होकर करीब 10 लोग ओडिशा नरसिंहनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी खमतराई के पास पिकअप क्रमांक सीजी 04 एमपी 1891 वाहन डिवाईडर से टकराकर पलटी हो गई.
बताया जा रहा है कि वाहन चालक सहदेव को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई जिसके चलते पिकअप वाहन अशोक लिलेंडर अनियंत्रित होकर पलट गई.