कोडरमा: डोमचांच प्रखंड स्थित सिंहपुर क्रशर मंडी में जिला प्रशासन के द्वारा एसडीओ विजय वर्मा व एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को अभियान चलाया गया. इस अभियान में अवैध रुप से संचालित चार क्रशरों को ध्वस्त किया गया.
इस कार्रवाई में खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, रेंजर के.के.ओझा, खनन इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर के.के सिंह एवं नवलशाही थाना प्रभारी श्यामलाल यादव भी मौजूद थे.
वहीं जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित क्रेशर मालिक मुन्ना राणा ग्राम कटारियाटांड, अजय साव ग्राम नवलशाही, प्रकाश साव ग्राम नवलशाही व परमेश्वर मेहता ग्राम फुलवरिया इन सभी को जिला खनन विभाग के द्वारा पहले ही नोटिस भेजा गया था. बावजूद इसके इन सभी ने क्रेशर के लिए कोई कागजात नहीं बनवाया था.
वहीं ध्वस्त किए गए क्रेशरों में से किसी भी क्रेशर का कोई सामान प्रशासन के द्वारा जब्त नहीं किया गया है.