धनबादः मौलाना गुलाम सरवर रिज़वी की अध्यक्षता जनसभा का आयोजन किया गया, सभा मे अली अकबर ने CAA, NPR और NRC के सभी पहलुओं को बताया और साथ ही इसके दूरगामी परिणामों पर चर्चा की गई.
मौलाना गुलाम सरवर ने कहा कि मरकज़ी हुकूमत ने नागरिकता संशोधन एक्ट जो पास किया है हम उसको सीधा रिजेक्ट करते हैं और जो NPR शुरू किया जा रहा है उसको भी रेजेक्ट करते हैं. रविन्द्र वर्मा ने कहा कि देश की केंद्र की हुकूमत भेद भाव और विभाजन की राजनीति कर के सत्ता में रहना चाहते हैं और हम CAA और NPR का सीधा विरोध करते हैं .
मौलाना नौशाद नदवी , मुफ़्ती शाहिद क़ासमी , मौलाना यूनुस साहब ,आफताब क़ास्मी ने सभी आवाम को बताया की यह एक्ट पूरे वतन को बांटनेवाला है जिसका हम शांति व अमन से विरोध करेंगे. इस अवसर पर महादेव राउत,मोहम्मद साजिद, हाजी ज़मीर आरिफ, ओमप्रकाश पासवान, नौशाद आलम , मशकूर अहमद, सरफ़राज़ अख्तर, परवेज अयुबी ने सभा को संबोधित किया.
इस सभा मे हज़ारों लोगों में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराया. और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम संयुक्त रूप से धनबाद की समस्त नागरिक द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति संविधान प्रस्तावना शपथ एवं राष्ट्र गान के साथ किया गया.