उत्तर प्रदेश: चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी का दो युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ रातभर कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस सिलसिले में शनिवार को दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
रैपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रविवार को बताया, “एक 17 साल की लड़की शुक्रवार देर शाम खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही दो युवक अंगद (25) और भगौती (21) ने उसका अपहरण कर लिया और एक घर में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे.”
उन्होंने बताया, “आरोपियों ने लड़की को शनिवार सुबह इस शर्त पर छोड़ा कि वह घटना की जानकारी किसी को नहीं देगी. लेकिन, जब लड़की अपने घर पहुंची तो उसने पूरा वाकया परिजनों को बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.”
कुमार ने बताया, “घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने गांव से भाग रहे दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को चिकित्सा जांच के लिए बांदा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.”