लातेहारः लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखण्ड स्थित सरना भवन में आज जेएमएम के कार्यकर्ताओ की एक बैठक रखी गई है.
जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देष दिया जा रहा है की वैसे गांव को चिन्हित करें जहां आज तक कोई भी विकास का कार्य नही हुआ है.
जहां कोई विकास की किरण नही पहुंच पाई है वैसी जगह हमलोग वहां काम करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम ऊंचा हो.
वही नागदेव उरांव ने कहा कि यह सरकार आज बीस साल के बाद बैठी है इतने दिनों के कड़े संघर्ष के बाद जो झारखण्ड के पूर्ण विकास को लेकर बैठी है.
ज्ञात हो कि झारखंड अलग को लेकर बराबर आवाज उठाने वाली यह सरकार आज पूर्ण बहुमत के साथ बैठी है बृजलाल गुप्ता, कृष्ण मुरारी गंझू के द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि मकैयाटांड़ मे कैलाश उराव का प्रतिमा स्थापित किया जाय.
साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने मनांनीय बिधायक बैजनाथ राम को जीत पर बधाई दी है. वही इस बैठक में राजेंद्र उराव, प्रेम गंझू, तपेश्वर साव, सुलेमान तिग्गा, प्रभात मिंज, लालू उराव, जैनुल मियां, जयपाल उराव, नानकु साव, धनजय गंझू, शंकर उराव आदि.