सूर्यकांत कमल,
चतरा: जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंढ एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बंद करने के जारी निर्देश को निरस्त कर दिया गया है.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर मौसम में हुए सुधार को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सात जनवरी से जिले के सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी प्रारंभिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि पूर्व में डीईओ ने मौसम में आई गिरावट को देखते हुए डीसी के निर्देश पर सात जनवरी तक जिले के सभी कोटि के विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था. लेकिन अब मौसम में सुधार के बाद सात जनवरी से पुनः विद्यालयों को खोलते हुए नियमित पठन-पाठन शुरू करने का आदेश संचालकों को जारी किया गया है. निर्देशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने और कराने का निर्देश दिया गया है.