गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में है. घटना भोरे थाना क्षेत्र के भानपुर गांव की है. बताया जाता है की भोरे थानाक्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया किशोरी बकरी चराने के लिए गांव के बाहर खेत में गई हुई थी. इसी दौरान भोरे के भानपुर गांव का 15 वर्षीय युवक उसे बहला फुसला कर अपने साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भानपुर में लेकर चला गया.
रविवार की वजह से स्कूल खाली पड़ा हुआ था. आरोपी युवक लड़की को जबरन स्कूल के शौचालय में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. पीड़िता ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घर पहुंच कर पीड़िता ने अपने घरवालों को पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही घरवालों ने इसकी सूचना भोरे पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही भोरे पुलिस पीड़िता को परिजनों के साथ लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंची. इस मामले में भोरे पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया और महिला थाना में एक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला थानाध्यक्ष अफसा परवीन ने बताया की इस मामले में भोरे के भानपुर गांव के निवासी प्रद्युमन भगत का पुत्र दिपेश्वर कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.