रांची: झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने पंचवें झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के पहले सभी सदस्यों से अपील की कि वे अमर शहीदों के अनुरूप झारखंड को गढ़ने का काम करें.
अपने संबोधन में पंचम झारखंड विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्टीफन मरांडी ने कहा कि आज के दिन सभी सदस्यों को शपथ दिलाने का दायित्व राज्यपाल द्वारा उन्हें सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम आठ के उप नियम एक के आलोक में विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सात जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है.
प्रोटेम स्पीकर ने इस संबंध में राज्यपाल के संदेष को भी सदन में पढ़ कर सुनाया. उन्होंने कहा कि निर्वाचित सदस्य शपथ ले, इससे पूर्व वे झारखंड के तमाम वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और यह कामना की कि सभी मिलकर इन अमर शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड को गढ़ने का काम करें और इसे आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन करें.