नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी. इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा दोपहर साढ़े तीन बजे की. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार करीब 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिला वोटर हैं. यह जानकारी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दी.
इससे पहले 26 दिसम्बर को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बीते 16 दिसम्बर को संशोधित मतदाता सूची का काम पूरा हो गया था. एक करोड़ 46 लाख 92 हजार एक सौ छत्तीस मतदाता दर्ज किये गये थे.
इसके पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. भाजपा ने तीन सीटें जीती थीं और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. दिल्ली के 1.47 करोड़ मतदाता नई सरकार का चुनाव करेंगे.