फलक शमीम
रांची 4 जुलाई: जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर पूरे देश में धूम मची है श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना के साथ रथ यात्रा मना रहे है इसी कड़ी में राजधानी रांची स्तिथ भगवान जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है । इसके साथ ही सबसे ख़ास बात देखने को मिली , आस्था के नाम पर दूरियां मिटती हुई दिखी राजनीतिक बंधनो को तोड़कर भगवान जगन्नाथ के शरण मे मुख्यमंत्री रघुवर दास और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन एक साथ भगवान जगन्नाथ की पूरे विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना की ।
देखें वीडियो:-
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ मौसीबाडी के लिए प्रस्थान किए। रथयात्रा में शामिल हजारों तीर्थयात्री और भक्त रथ को खींचकर मौसीबाड़ी तक ले गए। नौ दिन बाद घुरती मेला आयोजित होगा और भगवान जगन्नाथ अपने भाई- बहन के साथ वापस जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे। जगन्नाथपुर रथ मेले की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
रथ मेले में सुरक्षा की बात की जाए तो सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं । साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे के ड्रोन कैमरे से रथ यात्रा के दौरान नज़र रखी गयी ।