रांची।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज रांची में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई ।इस बीच इस बैठक में सरकार को समर्थन देने वाले झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कमलेश कुमार सिंह के अलावा जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय भी पहुंचे।
बैठक के बाद बाहर निकलने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने बताया विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कल स्पीकर का चुनाव होगा और राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उन्होंने बताया कि सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए कल द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार गठन के बाद गठबंधन और सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की यह पहली बैठक थी ।उन्होंने बताया कि इस बैठक में परिचय के साथ ही भावी कार्यक्रमों और रणनीति पर चर्चा हुई।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी राजेंद्र प्रसाद सिंह और अंबा प्रसाद ने भी कहा कि बैठक में औपचारिक रूप से आपस में परिचय और मिलन का ही मुख्य कार्यक्रम था।
निर्दलीय विधायक सरजू राय ने कहा कि उन्होंने गुण दोष के आधार पर सरकार के कामकाज का समर्थन और विरोध करने की बात पहले ही बता चुके हैं।