नई दिल्ली: गुरुग्राम से गौड़ सिटी लौटने के दौरान लापता हुए व्यापारी गौरव चंदेल का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. गौरतलब है कि गौरव एक माह पहले खरीदी गई कार से गौड़ सिटी लौट रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार गौरव का मोबाइल रात में ही स्विच ऑफ हो गया था. इसके बाद परिजनों ने रात में ही बिसरख कोतवाली में सूचना दे दी थी.