रामगढ़ः पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी कर रहे एक ट्रैक्टर को गोबरधरा स्थित दामोदर नदी तट के किनारे से जब्त किया है. कोयला तस्कर अवैध उत्खनन कर स्थानीय ईट भट्ठों में ट्रैक्टर से ढुलाई कर पहुंचाते थे.
स्थानीय लोगों की सहभागिता से यह कोयला तस्करी का व्यापार काफी फलता-फूलता रहा है और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी पा रही थी.
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जब थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने गोबरधरा के दामोदर नदी तट का निरीक्षण किया तो अचंभित रह गए. नदी तट पर अवैध सुरंग बनाकर बड़ी मात्रा में कोयला निकालने का पता चला.
थाना प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी अवैध उत्खनन वाले सुरंगों को बंद करने का निर्देश दिया.
इस मामले में ट्रैक्टर मालिक कुमार महतो और अवैध उत्खनन के आरोप में पवन महतो, टिकेश्वर महतो, प्रकाश महतो, मुस्लिम अंसारी, साबिर अंसारी और महेश महतो पर मामला दर्ज किया गया है.