गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरदाग के निकट पुल धंसे से पिछले 48 घंटे से अधिक समय से इस मार्ग पर आवागमन बंद है. छोटे वाहन जोखिम उठाकर नदी-नाले से उतर कर मार्ग को पार कर रहे है, वहीं बड़े वाहनों का परिचालन ठप है. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मौके का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
बताया गया है कि पोरदाग पुल के धंसने से डुमरी-बेरमो-रांची सड़क मार्ग बंद रहने से क्षेत्र के दर्जनों लोगों के अलावा दूरदराज से जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग होकर जा रहे है. बताया गया है कि इस पुल के टूट जाने से लोगों को 50 कि.मी घूम कर आना-जाना पड़ रहा है.
पुल टूटने से गिरिडीह से रांची जानेवालों को हजारीबाग होकर जाना पड़ रहा है. इससे हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. सांसद के निर्देश के बाद मंगलवार सुबह से क्षतिग्रस्त पुल के किनारे को काट कर आने जाने के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है. हालांकि इस काम में भी अभी एक से दो दिन का समय लगने की बात कही गयी है.
बताया गया है कि यह पुल करीब 100 साल पुराना है और विधानसभा चुनाव के पहले नये पुल निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला गया था लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका और इसकी मरम्मत पर भी ध्यान नहीं दिया गया.