रांची: आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के अध्यक्षता में आज दिनांक 7 जनवरी, 2020 को केंद्रीय सभा की बैठक रांची में संपन्न हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की समिक्षा की गई.
इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम जनमत जितने में सफल हुए हैं. हम जनादेश का सम्मान करते हैं और इसके लिए जनता को बधाई देते हैं.
उन्होंने कहा कि नए संकल्प के साथ नई सरकार आई है संकल्प निर्णय के रूप में जनता तक पहुंचे. सरकार झारखंड की राजनीतिक दायित्व को निभाएं.
गांव की सरकार हमारा नारा नहीं विचारधारा थी. गांव को मजबूत किए बिना देश मजबूत नहीं हो सकता है. हमें नया नेतृत्व मिला है और हम राज्यव्यापी विश्वास जीते हैं. हम मिले हुए जनमत के साथ आगे चलेंगे.
आजसू पार्टी सदन में झारखंडी हितों के पक्ष में खड़ी रहेगी. जनभावनाओं को परिणाम तक पहुंचाने में हम सभी संकल्पित हैं.
पार्टी के वरीय केंद्रीय उपाध्यक्ष और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. पार्टी का झारखंड के हर क्षेत्र में विस्तार हुआ है. जमीन पर पार्टी कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा.
प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में अथक परिश्रम करने को धन्यवाद दिया. कहा कि इस चुनाव ने पार्टी को उम्मीदों की नयी राह दिखायी है. आजसू पार्टी के पास एक व्यवस्थित और बड़ी टीम है. अगले चुनाव में गांव की सरकार लाने को हम सब प्रयासरत रहेंगे.
गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने चुनाव परिणाम को उत्साहवर्धक बताते हुए 2024 के लिए निरंतर प्रयत्नशील बने रहने को कहा.
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, बुद्धिजीवी मंच प्रमुख डोमन सिंह मुंडा, वरीय नेता संजय बसु मल्लिक, मो. हसन अंसारी के अलावा चुनावी प्रत्याशी रहे रौशन लाल चौधरी, मनोज चंद्रा, हरेलाल महतो, यशोदा देवी, राम दुलर्भ सिंह मुंडा, राधाकृष्ण किशोर, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, अकील अख्तर, एम. टी राजा, शालिनी गुप्ता, माधव चंद्र महतो, गंगा नारायण राय इत्यादि ने भी सभा को संबोधित किया.
रामजीत गंझू, रामधन बेदिया, काशी नाथ सिंह, राधा किशन किशोर, अर्जून बैठा, राजेंद्र महतो, बिरसा मुंडा, अनंत राम टुडू, संजय जरिका, ताला मरांडी, बुलु रानी सिंह, रामलाल मुण्डा, मुटू महतो, हेमलता उरांव, मंगल सिंह सोरेन, भरत काशी साहू, नन्दलाल बिरूआ, अनुप पांडे, वर्षा गाड़ी, अवधेश कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
साथ ही साथ सभी केंद्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख, नगर अध्यक्ष एवं सचिव, तथा सभी अनुषंगी इकाई के केंद्रीय पदाधिकारी एवं जिला के पदाधिकारी शामिल हुए.