रांची: मुख्यमंत्री आवास हो या प्रोजेक्ट भवन का कार्यालय हो, बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोग मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं. बड़े बुजूर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं तो बहुत लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री सबसे सहजता से मिल रहे और कह रहे कि सबकी उम्मीदों और आशाओं को पूरा करने की जिम्मेवारी है. सबको साथ लेकर सम्मान देकर आगे बढ़ने का प्रयास करूंगा. सबके साझे प्रयास से राज्य की खुशहाली जरूर आएगी.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूर्व विधायिका कुंती सिंह ने भी भेंट कर मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी.