गोड्डा: पथरगामा में मंगलवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ राजू कमल ने रविवार की रात्रि ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत अमडीहा निवासी पंकज माझी की विधवा मुन्नी देवी को आपस में चंदा उगाही कर करीब ₹3000, दो कंबल तथा एक पैकेट चावल का सौंपा.साथ ही उसे अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास, विधवा पेंशन तथा अन्य सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. उनके साथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना झा मौजूद थे.