छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में आज सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बारसूर से जगदलपुर आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक इस वाहन में 11 लोग सवार थे. घायलों को तुरंत बारसूर पुलिस द्वारा गीदम अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 17 केएन 1549 जगदलपुर का है. इस हादसे में अभी मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. सभी मृतक और घायल हौरनार गांव के बताये जा रहे हैं.