साजन मिश्रा,
गोड्डा : बसंतराय में विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक के भाजपा शासित देश एवं झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला अंतर्गत बसंतराय प्रखंड के कैथपुरा गांव के लोगों की जिंदगानी गन्दे नाले के पानी के बीच बीतता एवं बसता है. ज्ञात हो कि एक ओर जहां झारखण्ड में आगामी पंचायत चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गयी है . वहीं दूसरी तरफ बीते पंचायत चुनाव के जनप्रतिनिधि के द्वारा लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पाया है,नतीजा ये है कि पंचायती चुनाव के चार वर्ष के बाद भी लोगों के सामने समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं ग्रामीणों की माने तो बीते विधानसभा चुनाव के पूर्व वाली भाजपा शासित सरकारी व्यवस्था में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
जबकि नए सरकार के गठन होने के बाद लोग अब विकास को एक आस भरी नजरों से टकटकी लगाए देख रहे हैं. और गांव में पानी के बहाव को लेकर नाले का निर्माण का सपना संजो रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने विभाग एवं तंत्र से मांग करते हुए कहा कि अभी भी यदि प्रयास किया जाय तो आगामी पंचायती चुनाव के पूर्व तक लोगों को पानी के निकासी हेतु नाला का निर्माण करवाया जा सकता है. बहरहाल ग्रामीणों की उम्मीद सरकार एवं विभाग पर टिका होना लाजमी है लेकिन मौजूदा स्थिति ग्रामीणों के लिए नरकीय बना हुआ है.