पंजाब(अमृतसर): गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से अमृतसर आए एक यात्री से सौ ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत चार लाख रुपए के लगभग मानी जा रही है. यात्री ने सोने को अपने बैग की कैवेटीज में छिपाकर रखा था.
डिप्टी कमिश्नर अक्षत जैन व ए.सी. परसराम का तबादला गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर अक्षत जैन व असिस्टेंट कमिश्नर रेल कार्गो अमृतसर परसराम का तबादला कर दिया गया है. अक्षत जैन के स्थान पर संदीप कुमार ने पदभार संभाला है. जैन को लुधियाना कस्टम में तैनात किया गया है.