संजीत कुमार,
देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कल दिनांक 09 जनवरी, 2020 को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से (पीटीए) पैरंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों के मुलभूत कौशलों जैसे- पढ़ने एवं लिखने की दक्षता को विकसित करना है. साथ ही अभिभावकों के सक्रिय रूप से भागीदारी हो सके एवं बड़े पैमाने पर विद्यालय एवं समुदाय के बीच निरंतर वार्ता से छात्रों की उपस्थित एवं गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके.
इसके अलावे उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिले के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग के आयोजन में सभी बच्चों के माता-पिता स्कूल में अवश्य जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लें. साथ ही उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सभी मुखिया सभी जनप्रतिनिधि से भी अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में हिस्सा लें, ताकि बच्चों के विकास के लिए चर्चा परिचर्चा के साथ पीटीए को सफल बनाया जा सके. कार्यक्रम की रूप रेख को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है.