रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित कई आईएएस अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. मामला मोमेंटम झारखंड से जुड़ा है. शिकायतकर्ता पंकज यादव ने एसीबी में आवेदन देते हुए यह बताया है कि मोमेंटम झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है, इसे लेकर 2018 में झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल भी दर्ज किया गया था जिसके बाद हाई कोर्ट ने कहा था कि पूरे मामले को लेकर आप लोग एसीबी जाएं.
आवेदनकर्ता ने एसीबी को घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित दूसरे आईएएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले पंकज यादव ने बताया कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है. कई ऐसी कंपनियों को जमीन और उनके साथ एमओयू किया गया जो मात्र 40 दिन पहले ही रजिस्टर्ड हुए थे. 16 फरवरी 2017 झारखंड की राजधानी रांची में ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट मोमेंटम झारखंड’ का आयोजन हुआ था.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश करने का आह्वान किया था. झारखंड सरकार की ओर से तत्कालीन मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अपने भाषण में कहा था कि ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में झारखंड टॉप पर है. साथ ही लेबर रिफॉर्म्स में भी झारखंड नंबर एक पर है. इंवेस्टमेंट के लिए जमीन सबसे अहम होती है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने लैंड बैंक बनाया है, जहां आज निवेश के लिए 2.1 मिलियन एकड़ जमीन उपलब्ध है.