रांची: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रांची जिला के बेड़ो प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माॅडल स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में विकसित किया जायेगा. इसे लेकर आज दिनांक 09 जनवरी 2020 को रांची जिला प्रशाासन और हिन्दुस्तान पेट्रलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू साइन हुआ. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे और एचपीसीएल के डीजीएम सुमंत झा ने एमओयू साइन किया.
सीएसआर के तहत 1.46 करोड़ की राशि देगा एचपीसीएल
बेड़ो के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विकसित करने के लिए सीएसआर के तहत हिन्दुस्तान पेट्रलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड 1.46 की राशि देगा. जिससे स्वास्थ्य केन्द्र में आधुनिक यंत्र, निर्माण कार्य और एनएनएम को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मोबिलिटी सपोर्ट के लिए 50 एएनएम को सुविधा भी दी जायेगी.
आकांक्षी जिला के तहत बेड़ो सीएचसी अपग्रेडेशन के लिए सीएसआर फंड से राशि देने के लिए एचपीसीएल का धन्यवाद देते हुए रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि बेड़ो का माॅडल सीएचसी आनेवाले 6 महीने में तैयार हो जायेगा, जो न सिर्फ रांची बल्कि राज्य के लिए मिसाल होगा. उन्होंने कहा कि इसमें आनेवाले दिनों में जैसे जैसे प्रगति होगी और भी सीएचसी को माॅडल सीएचसी में विकसित किया जायेगा.