नई दिल्ली: वैश्विक तनाव में कमी की संभावना के बीच शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 142.83 के उछाल के साथ 41,595.18 पर खुला है. जबकि निफ्टी 39 अंकों की बढ़त के साथ 12,257 पर खुला है. बता दें अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि ईरान ने कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता.
वहीं अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में पहले चरण का समझौता होने वाला है. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को सेंसेक्स 634.61 अंक चढ़कर 41,452.35 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 190.55 अंकों के उछाल के साथ 12,215.90 पर बंद हुआ था. साथ ही तेल की कीमतों में भी कमी आई है. डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती देखी गई.
गुरुवार को रुपये प्रति डॉलर 71.21 था, जो शुक्रवार को भी 71.21 रुपये रहा. बता दें ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनों मिसाइलें दागी थीं, जिनसे दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. इन मिसाइलों के दागे जाने के कुछ देर बाद ही यूक्रेन का विमान ईरान में क्रैश हो गया, जिसमें 176 लोगों की मौत हो गई. इस बीच तेल की कीमतों में वृद्धि का भी अंदेशा जताया गया था.
फिलहाल ईरान का कहना है कि वह युद्ध नहीं बल्कि अपने क्षेत्र में शांति चाहता है. शेयर बाजार में तेजी के पीछे का बड़ा कारण अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध में कमी को भी बताया जा रहा है।. जिसमें जल्द ही समझौता होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि निवेशकों में एक बार फिर विश्वास जगा है. वैश्विक तनाव भी कम होता दिखाई दे रहा है, जिसका असर वैश्विक बाजार पर साफ देखा जा सकता है.