जामताड़ा: विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो का क्षेत्र फतेहपुर प्रखंड स्थित बुंनुडीह पंचायत के झिलुआ गांव में आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. जिससे एक ही परिवार के नौ सदस्य इसके चपेट में आ गए. जिसमे 3 की मौत घटना स्थल पर हो गई. और छह लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसका ईलाज कुन्जबोना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
ठुमका टुडू उम्र 35 वर्ष,लखि टुडू उम्र 07 वर्ष और अंजलि टुडू जिसकी उम्र 12 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं क्षेत्र के युवकों ने बताया की सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं. और उपायुक्त जामताड़ा से मदद के साथ बेहतर ईलाज की भी गुजारिश की गई है.
वहीं घायलों का ईलाज कर रहे डाक्टर ने बताया की नौ लोगों को अस्पताल लाया गया था जिसमें तीन मृत अवस्था में थे जिसमें दो बच्ची और एक वयस्क महिला थी वहीं छह बच्चों में एक बच्चा गम्भीर रुप से घायल था जिसको सदर अस्पताल जामताड़ा बेहतर ईलाज के लिये भेजा दिया गया है.