साहेबगंज: बीएसके काॅलेज बरहरवा में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया. आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर प्राणी विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. चंदन वोहरा ने विश्वविद्यालय में सत्र नियमित की चर्चा की. आज सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविधालय दुमका में CBCS पाठ्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई हो रही है एवं सत्र भी नियमित चल रहा है. यह विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनोरंजन सिन्हा की देन है. आज विश्वविद्यालय की एक अलग पहचान बन गयी है.
कार्यक्रम को महाविद्यालय के वर्सर प्रो. विवेकानंद राय ने भी संबोधित किया. अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. श्यामकिशोर सिंह ने विस्तार पुर्वक विश्वविद्यालय स्थापना पर चर्चा की एवं और कहा जब से विश्वविधालय अलग हुआ है तब से यह अपनी उन्नति के साथ शिखर पर है. संस्कृत विभाग के डा. अनिल कुमार सरकार ने भी अपने विचार को रखा. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के NSS यूनिट के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.