डोमचांचः कोडरमा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहो पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में कारीगर जुट गए हैं. अधिक से अधिक प्रतिमा बनाने की तैयारी जोरों पर है. कारीगरों की मानें तो इस वर्ष भी काफी संख्या में कई स्थलों पर प्रतिमाएं व मूर्तियां बनाई जा रही है. मूर्ति की बनावट के अनुसार उसका मूल्य निर्धारित किया जाता है.
इस कार्य में लगे मूर्तिकार पिछले पंद्रह दिनों से दिन रात परिश्रम कर मूर्तियों को सवंरने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मूर्ति निर्माण की ट्रेनिंग उन्हें अपने पुरखों से मिली है. यह उनका पारंपरिक रोजगार है. डोमचांच एंव आसपास के क्षेत्र समेत अन्य जगह पर बनाया जा रहा है.
सड़कों पर जहां -तहां युवाओं की टीम सहयोग राशि के लिए लोगों से मांग कर रहे हैं.वही गांव से लेकर प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ो मूर्तियां स्थापित की जाती है. पूजा-अर्चना को लेकर मां शारदे की मूर्ति मूर्तिकार बनाते हैं और बच्चे मूर्तिकारों से मूर्ति खरीद कर मां शारदे की पूजा-अर्चना करते हैं.
डोमचांच अनिल मूर्ति कलाकार मूर्तिकारों का कहना है कि मजदूर की समस्या व बांस की बढ़ी कीमत के कारण मूर्ति की कीमत इस वर्ष बढ़ सकता है. अब उन मूर्तियों को रंग-रोगन कर अंतिम आकार देने के काम में मूर्तिकार जुटे हुए हैं.
दूसरी ओर बच्चों ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. अनिल मूर्ति कलाकार बना रहे एक अनिल ने बताया कि एक हजार से 10000 हजार रुपये तक की मूर्ति बनाई जा रही है. वही कलाकारों ने बताया कि यह मौसमी धंधा है. सालो भर तो कभी कभार काम मिलता है. लेकिन वर्ष में एक बार सरस्वती पूजा आती है.