गुमला(सिसई): थाना क्षेत्र के कुदरा गांव निवासी राणाप्रताप साहू की स्कूटी चोरों के हाथ लगने से बच गयी. घटना बुधवार देर रात 11 बजे की है. राणाप्रताप की पत्नी कविता देवी ने घटना के संबंध में बताया कि रात करीब 10 बजे बच्चों को खाना खिलाकर मैं सो गयी. सुबह उठी तो मैंने देखा कि मेरी स्कूटी बाउंडरी के अंदर गेट के पास फेंका हुआ है और स्कूटी का हिस्सा टूटा-फूटा है. साथ ही कविता देवी ने बताया कि चोर बाउंडरी के अंदर घुसे और गेट का ताला तोड़कर स्कूटी चोरी करने का प्रयास किया, चोर ताला तोड़ने में असफल रहे.
ताला नहीं तोड़ पाने की स्थिति में स्कूटी को बाउंडरी के ऊपर से भी पार करने की कोशिश की गयी लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण इसमें भी चोर असफल रहे और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. मैं घर में अकेले बच्चों के साथ रहती हूं. मेरे पति राणाप्रताप साहू सेना में है, बॉर्डर पर तैनात है. कुछ दिनों पूर्व छुट्टी पर आए थे, लेकिन दो दिन पहले 6 जनवरी को वापस चले गए. इस तरह की घटना से हमलोग भयभीत है. ऐसी ही स्थिति रही तो हमलोग पर कभी हमला भी हो सकता है, इतना कहकर कविता देवी रोने लगी.
क्षेत्र में चोरी की यह पहली घटना नहीं है, ऐसी घटना लगभग आम हो गयी ही. बीते गुरुवार को ही चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके बावजूद भी अपराधियों का हौसला आसमान छू रहा है. इन सबसे परे देश की रक्षा में तैनात जवान के घर में ऐसी घटना होना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. प्रशासन की यहीं कमजोरी बदमाशों का हौसला बढ़ा रही है.
वहीं, स्कूटी चोरी करने की जानकारी मिलने पर गांव का ही एक युवक मदन साहू घटनास्थिति की जानकारी लेने के लिए राणाप्रताप के घर आया और फोटो खींचने लगा. इसी बीच दो युवक आए और मदन साहू के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. साथ ही मारपीट के साथ कहने लगे कि मीडिया बनता है और युवक मदन साहू को गोली मारने की धमकी भी दे डाली. जिससे भयभीत मदन साहू ने दूसरे दिन दोनों युवकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाने में लिखित आवेदन दिया है.