राहुल मेहता,
खूंटी: दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वधान में वीर बिरसा मुंडा दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 और 24 जनवरी 2020 को खूंटी में आयोजित की जाएगी. आज जानकारी दी गई कि पूर्व में रांची में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है जिसमें एशिया कप, भारत बांग्लादेश, भारत श्रीलंका, भारत नेपाल व अन्य राष्ट्रीय स्तर के आयोजन शामिल हैं. खूंटी जिले में पहली बार दिव्यांगजन क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 3 राज्यों की क्रिकेट टीम जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश एवं मेजबान झारखंड शामिल हैं.
मुकेश कंचन ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी भी सामान्य खिलाड़ियों की भांति अच्छा प्रदर्शन करने में काफी सक्षम होते हैं. संस्था के उपाध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि खूंटी जैसे जिलों में इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशा जा सकता है. आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन से दिव्यांग बच्चों को भी उचित अवसर मिलता है जिससे वह भी जीवन के हर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित होते हैं.
इस प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया
संरक्षक – राजू कुमार गुप्ता, देवा हनसा, लालमोहन यादव, जगन्नाथ मुंडा.
अध्यक्ष- विजय कुमार साहु, उपाध्यक्ष कृष्ण, मोहन कुमार, विकास मिश्रा सह सचिव सुनील नायक.