रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के मंत्रियों रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम एवं अन्य कांग्रेसियों के द्वारा ’छपाक’ मूवी देखने को एक मीडिया इवेंट बनाने की निंदा की है. प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र के अपने 50 वर्ष के शासनकाल में इन एसिड अटैक पीड़ित युवतियों के लिए कुछ नहीं किया. जबकि केंद्र की एनडीए सरकार ने न सिर्फ इसे जघन्य अपराध की श्रेणी में लाने का कार्य किया बल्कि एसिड अटैक की पीड़ितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का भी प्रावधान किया. साथ ही साथ एनडीए सरकार ने इस अपराध के दोषियों के लिए उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान किया.
एनडीए सरकार ने एसिड की बिक्री को नियंत्रण करने से संबंधित कड़े कानून भी बनाएं. प्रतुल ने कहा की कांग्रेस के नेताओं ने इसे एक मीडिया इवेंट बनाकर दीपिका पादुकोण के पब्लिसिटी एजेंट की तरह काम करने का कार्य किया है. प्रतुल ने कहा की इस पूरे मुद्दे को सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट बनाने वाले कांग्रेस के नेताओं को कभी एसिड अटैक पीड़िताओं के भीतर के संघर्ष को भी झांककर देखना चाहिए. एसिड अटैक से पीड़ित युवतियों के लिए कांग्रेसियों के दिल में अगर सचमुच मर्म होता तो वह राज्य में भी कुछ बड़ी घोषणा कर इस के खिलाफ जागरूकता पैदा करती लेकिन जेएनयू प्रदर्शन की असलियत सामने आने पर और सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का विरोध कर जनता के आक्रोश का शिकार हो रही कांग्रेस देश मे पूरे तरीके से बैकफुट पर हैं. अब मूवी टूरिज्म के जरिए वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे है.