लातेहार: लातेहार में महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरूद घाटी में भीषण हादसा हो गया. एक ट्रक घाटी से नीचे खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है की वाहन का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में वाहन धू-धू कर जल कर खाक हो गया .
घटना में चालक को हल्की मामूली चोट आई वही उपचालक सुरक्षित बताया जा रहा है. खबर है की छरी लदा हुआ ट्रक महुआडांड आ रहा था .