जावेद अख्तर,
गोड्डा: महागामा में संविधान बचाओ, भारत बचाओ के बैनर तले शनिवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विशाल जनसभा का आयोजन लाल मैदान में किया गया. इसके पूर्व महागामा केंचुआ चौक से एक विशाल जुलूस निकाली गई जो महागामा मुख्य मार्ग होते हुए लाल मैदान पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गई. जुलूस में विभिन्न जाति धर्म के करीब 50 हजार लोग शामिल हुए. कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस काले कानून का विरोध अंतिम दम तक करना है.
मोदी और अमित शाह से देश का कानून नहीं चलता है. मजहब के नाम पर देश को बांटने नहीं देंगे. झारखंड में महागठबंधन की सरकार है यहां यह कानून लागू नहीं होने देंगे. यह समस्या सिर्फ मुस्लिम का नहीं है यह समस्या पूरे देशवासियों का है. सरकार कहती हैं कि इस कानून से डरने की कोई बात नहीं है तो डर को भगाने की जिम्मेवारी भी तो हुकूमत की है. पहले डर को भगाए फिर कानून लाए. पूर्व सांसद ने कहा कि देश के 160 रेलवे प्लेटफार्म पर सोने वाले करीब दो करोड़ लोग फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करते हैं. यह कहां जाएंगे यह भी तो देश के ही लोग है. मोदी जी गरीब और बेरोजगारों की समस्या का निराकरण नहीं कर देश में नए नए कानून लाकर देशवासियों को उलझा रहे हैं.
यह कानून किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए अंतिम दम तक लड़ा जाएगा. राजद के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि हम लोग हिंदुस्तानी है और जो पाखंडी लोग है उसे देश छोड़कर जाना पड़ेगा. यह तो झांकी है पूरा खेल अभी बाकी है. हिंदू मुस्लिम एकता के लिए लालू ने जो काम किया उसे कभी भूला नहीं जा सकता है मैं उसी का चेला हूं.
संजय यादव आपका बेटा बनकर आपके कदम से कदम मिलाकर आगे चलेगा और जब आपको जरूरत महसूस हो वह आपके साथ खड़ा रहेगा. यूपीए गठबंधन आपके मांगों के समर्थन में खड़ा है और जब तक यह काला कानून वापस नहीं ले लिया तब तक विरोध प्रदर्शन चलते रहेगा.