गुमला: प्रखंड मुख्यालय से परवल गांव तक बन रही सड़क निर्माण के दौरान शनिवार की रात में एक बार फिर जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो गई. पाइप के क्षतिग्रस्त होने से लगभग 300 घरों में पानी मिलना बंद हो गया है.
इससे पहले पोखरटोली और हेठटोली बस्ती के सौ घरों में जलापूर्ति ठप हो गई थी. भरनो दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, जल सहिया सरोज केसरी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पथ प्रमंडल द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण सतीश कंस्ट्रक्शन करा रहा है. बार-बार पाइप क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बंद हो जाती है. पानी बहने और कीचड़ के कारण से वाहन फंस जा रहे हैं.