गढ़वा: पुलिस ने कांडी के सेमौरा में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से चोरी हुई श्री राधा और कृष्ण जी की प्रतिमा को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पलामू और गढ़वा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग से प्रतिमा बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. यहां बता दूं कि विगत 4 जनवरी की रात्रि में श्री राधाकृष्ण मंदिर की लगभग तीन फीट की अष्टधातु की श्री राधा और कृष्ण जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी. राधा व कृष्ण की पुरानी प्रतिमा बेशकीमती थी. मंदिर की स्थापना 1901 ई में स्व. मोसमात सूरज नाथ कुंवर पति स्व. कुंअर नाथ सिंह के द्वारा की गई थी.