जमशेदपुर: पूरे देश में 15 जनवरी को आर्मी दिवस मनाई जाती है जिसको लेकर जमशेदपुर के सोनारी स्थित आर्मी कैंप में सोमवार को विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है. स्कूली बच्चे और आम लोगों को देश की सामरिक ताकतों से रू-बरू होने का मौका मिला.
इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं सोनारी स्थित इंडियन आर्मी की 324 वीं बटालियन के कमांडिग ऑफिसर नीर कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से शहर वासियों में खासकर स्कूली छात्र- छात्राओं में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए इस तरह के प्रदर्शनी लगाई जाती है जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ देश के भविष्य के बारे जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि हमारे देश की आर्मी दुनिया के किसी भी आर्मी से ज्यादा ताकतवर और अनुशासित है. हम दुश्मनों के किसी भी मंसूबों पर आसानी से पानी फेरने में सक्षम है. इस तरह की प्रदर्शनी के माध्यम से लोग अपने देश की सामरिक शक्ति जान सकते हैं. इस दौरान कदमा केरला पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूल के बच्चे मौजूद रहे.