चतरा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करनी स्थित उच्च विद्यालय करनी विद्यालय की 27 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाई गई. मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन दास, जिप सदस्य दीलीप कुमार और गणमान्य लोग संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बाद छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सिमरिया विधायक किशुन दास ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए संकल्पित है.
वहीं विधालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि हर वर्ष विद्यालय के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के परचम लहराते हैं जिससे विद्यालय प्रबंधन गौरवान्वित महसूस करता है तथा और बेहतर करने के लिए प्रेरित होता है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.