चतरा: ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वधान में प्रखंड के मुस्तफा विद्यालय भवन में कुंदा आजीविका महिला संकुल संगठन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजन किया गया. संकुल संगठन का कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुंडा पंचायत मुखिया रेखा देवी, जिला प्रबंधक पप्पू कुमार, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव, अंबिका सिंह भोक्ता, लवकुश गुप्ता ने बारी-बारी से सखी मंडल के उपलब्धियों के बारे में बताया.
वहीं जिला प्रबंधक पप्पू कुमार ने कहा कि आज हजारों दीदियों की साथी एक साथ आए हैं. संगठन का निर्माण कर चहारदीवारी से निकलकर आपने जो समाज व योजनाओं में जो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. वहीं आंध्र प्रदेश से आए सखी मंडल के पर शिक्षिका जय सुभाषिनी एस मैरी ने समूह के संचालन करने का तौर तरीका नियम बताते हुए कहा कि किस प्रकार समूह से लाभ लेकर घर परिवार समाज को विकसित कर सकते हैं.
अगर आप सुचारू रूप से अपनी सखी मंडल समूह को संचालन करती है तो पर महिला को 30,000 का फायदा हो सकता है. उदाहरण के तौर पर पर शिक्षिका ने अपनी समूह का जिक्र कर बताई की किस प्रकार हमारा समूह शून्य से शिखर पर पहुंचा है.
इस मौके पर हेलेन डांग, आईपीआरपी नीतीश कुमार, सूरज कुमार,सामुदायिक समन्वयक छोटू रविदास, रंजू देवी, सचिव रीना देवी, कोषाध्यक्ष शोभा देवी उपस्थित थे.