रामगढ़: तलाब रोड में वार्ड नंबर 7 और 8 के प्रतिबंधित क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान की शुरु किया गया. यह हस्ताक्षर अभियान वार्ड नंबर 7 और 8 के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने वाले सभी निवासियों के बीच 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा.
इस हस्ताक्षर अभियान की कॉपी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डायरेक्टर जनरल (DGDE)नई दिल्ली, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामगढ़ की वर्तमान विधायिका ममता देवी ,सेंट्रल कमांडेंट लखनऊ, रामगढ़ के छावनी परिषद के अध्यक्ष ,CEO कैंटोनमेंट बोर्ड रामगढ़ को दिया जाएगा और उनसे वार्ड नंबर 7 और 8 की प्रतिबंधित भूमि को मुक्त करने की निवेदन किया जाएगा.
इस हस्ताक्षर अभियान में सरदार अनमोल सिंह, रविंद्र शर्मा, पप्पू यादव, किसन राम अकेला, गौतम महतो, रामायण प्रसाद, टीपू सिंह, अब्दुल मजीद, शेख हारून, संजीव शर्मा, सुभाष सहाय, बबलू मोदी ,विभन सिंह, आदि कई समाजसेवी इस हस्ताक्षर अभियान में सहयोग कर रहे हैं.