रांची: नागरिकता संशोधन अधिनियम, सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, एनआरसी तथा देश की राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. बाद में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार से विशेष ध्यान देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं, युवा और किसान समेत हर वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश को जाति और धर्म के मार्ग पर धकेला जा रहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आग लगेगी, तो सबके घर जलेंगे.
इस बैठक में शिवसेना और द्रविड़ मुनेत्र कजगम ने हिस्सा नहीं लिया. बैठक में कांग्रेस के अलावा विपक्ष की उन्नीस राजनीतिक पार्टियां मौजूद थी.