रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के उपायुक्त को पैक्स से जुड़ी शिकायतों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सभी मामलों की समीक्षा सरकार करेगी, ताकि राज्य की जनता की परेशानियों का समाधान किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने चतरा निवासी शशि शेखर द्वारा ट्वीट के माध्यम से वर्ष 2018 एवं 2019 में खरीदे गए धान की राशि का भुगतान किसानों को नहीं होने की शिकायत पर चतरा के उपायुक्त को मामले की पूरी जानकारी लेकर किसानों के हित में तुरत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.