रांची, 5 जुलाई : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने स्वीकार किया की रातू रोड फ्लाई ओवर के निर्माण में पेंच है। उन्होंने इसका बैकग्राउंड बताते हुये कहा कि पहले यह कार्य एनएचएआइ को सौंपा गया था। इसका डीपीआर भी बना। लेकिन बाद में पता चला कि एनएचएआइ फोर लेन से नीचे की सड़क नहीं बनाता है। फिर इसे थ्री लेन का किया गया। इस बीच हरमू रोड का मामला आ गया।
जिसके बाद मेकन ने डीपीआर बनाया। फिर भी जमीन अधिग्रहण की बात आई। डीपीआर बनने में समय लगा। जब डीपीआर बना तो न्यू मार्केट के समीप समस्या आई । फिर कंस्लटेंट बदला गया। अब डीपीआर बनाकर एनएचएआइ को दिया गया है।
Also Read This:- नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गिनाई पिछले साढ़े चार साल की उपलब्धियां, कहा…
राजधानी के सिवरेज ड्रेनेज के सवाल पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि ठेकेदारों के कारण बात सुनना पड़ रहा है। इसके उपाय खोजे जा रहे हैं। वहीं स्लॉटर हाउस के सवाल पर कहा कि वहां कोई जाना नहीं चाहता। विभाग ने पब्लिक ग्रिवांस मैनेजमेंट सिस्टम 16 दिसंबर 2016 को शुरू किया। इसमें 55605 लोगों ने संपर्क किया। 15436 शिकायतें आईं, जिसमें 13770 शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया।