घाटो: रामगढ़-वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत धड़ल्ले से चोरी का डीजल बेचा जा रहा है. इस संबंध में बताया जाता है कि आए दिन सीसीएल से चोरी हुए डीजल को हाउसिंग मोड़ के एक दुकानदार द्वारा भारी मात्रा में डीजल खरीद कर बिक्री करने का अवैध कारोबार सालों से किया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो सीसीएल द्वारा चलने वाले स्कूल बस, पानी टैंकर आदि वाहनों के चालक भी इस दुकानदार के पास डीजल को बेचने का काम करते हैं. वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि चोपड़ा मोड़, केरला तीन नंबर, झारखंड 15 नंबर, आरा चार नंबर, बूट बेड़ा, सोंडीहा, आदि जगहों पर इस प्रकार का अवैध कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है. बहरहाल इस प्रकार के हो रहे अवैध कारोबार को पुलिस प्रशासन अनदेखा कर रही है.