चतरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के उपायुक्त को पैक्स से जुड़ी शिकायतों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सभी मामलों की समीक्षा सरकार करेगी, ताकि राज्य की जनता की परेशानियों का समाधान किया जा सके.
वहीं मुख्यमंत्री ने चतरा निवासी शशि शेखर द्वारा ट्वीट के माध्यम से वर्ष 2018 एवं 2019 में खरीदे गए धान की राशि का भुगतान किसानों को नहीं होने की शिकायत पर चतरा के उपायुक्त को मामले की पूरी जानकारी लेकर किसानों के हित में तुरत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर निवासी शशि शेखर ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बताया कि रामपुर पैक्स अध्यक्ष विनोद प्रसाद द्वारा वर्ष 2018 एवं 2019 में खरीदी की गई धान का अभी तक भुकतान नहीं किया गया है, जिसके कारण स्थानीय किसान की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. उसमें से एक किसान मेरी दादी भी हैं. जब भी कोई किसान उनसे भुकतान के विषय में बात करने जाता है, तो पैक्स अध्यक्ष का बहुत ही अड़ियल एवं धमकी भरा रवैया होता है.
महोदय, मेरे पिता व अन्य किसान इस विषय को लेकर जिलाधिकारी से भी बात कियें, लेकिन कोई हल नहीं निकला.
अतः, महोदय मुझे आपसे अनुरोध है कि आप सक्षम अधिकारी को निर्देशित कर –
1. किसानों का अतिशीघ्र भुकतान करवाने की कृपा करें.
2. पिछले दो सालों में पैक्स अध्यक्ष एवं इसमे जो भी समिलित हो, इसकी आधिकारिक जांच करवाने की कृपा करें, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई भी बिचौलिए किसान को नहीं छल सके और महोदय, अंततः किसान तंग आकर आज पैक्स गोदाम में मीडिया एवं अधिकारी की उपस्थिति में ताला लगा दिए हैं.