मोo अरबाज,
चतरा: चतरा जिले के सिमरिया पुलिस ने टीपीसी संगठन के पूर्व सब जोनल कमांडर सकेन्द्र गंझू उर्फ पुरुषोत्तम जी, उर्फ मोहन जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी लवकुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उग्रवादी की गिरफ्तारी सिमरिया पुलिस और पलामू पुलिस के सहयोग से की गयी.
पूर्व सबजोनल कमांडर की गिरफ्तारी उसके घर पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना के गिड़ी गांव से की गयी है.
वह वर्ष 2007 से लेकर 2018 तक सिमरिया, टंडवा और केरेडारी थाना क्षेत्र में सक्रिय था. टीपीसी संगठन के कबीर गंझू के गिरफ्तारी के बाद से यह संगठन से दूर था. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके खिलाफ सिमरिया थाना कांड संख्या 26/10 के तहत मामला दर्ज किया गया था.