जमशेदपुर: आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 8 स्थित मुर्गा बाजार में अचानक आग लग गई. उधर आग की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं यह आग कैसे लगी यह कोई बताने को तैयार नहीं है. वैसे इस आगजनी में 2000 मुर्गे का जलकर राख होने का अनुमान लगाया गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.
आपको बता दें कि देर रात करीब 2 बजे अचानक इस बाजार में आग लग गई. वैसे दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने दुकान और मकान खाली कर सड़क पर आ गए. वैसे टुसू पर्व के लिए मुर्गा व्यापारियों ने मुर्गे इकट्ठा किए थे. एक तरफ कड़ाके की ठंड तो दूसरी तरफ आग की लपट ने इन व्यापारियों के रोजी-रोटी पर आफत ढाह दी है.
बता दें कि जमशेदपुर में एक पखवाड़े के भीतर आग की दूसरी बड़ी घटना है, जबकि बीते दो महीनों की अगर हम बात करें तो बारीडीह बाजार, परसुडीह बाजार, केबुल कम्पनी और साकची बाजार के बाद आगजनी की यह पांचवी बड़ी घटना है.
जानकारी के अनुसार, अहले सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.